CMHO ने 23 स्वास्थ्य कर्मियों को किया निलम्बित- टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को पुरा नहीं करने पर स्वास्थ्य कर्मियों पर गिरी गाज। शासन प्रशासन की लापरवाही का हर्जाना 23 स्वास्थ्य कर्मी निलम्बित।

20 Nav 2021


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को 23 स्वास्थ्य कर्मचारियों के निलंबन के आदेश जारी कर दिये हैं। निलंबन का कारण है कि कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण के दूसरे डोज के निर्धारित लक्ष्य को पुरा नहीं कर पाना जो कि कार्य में लापरवाही हैं। जो लक्ष्य दिया गया था उसे पुर नहीं कर पाना पूरी तरह से स्वास्थ्य कर्मी की गलती मानी जा कर उनको निलम्बित कर दिया गया हैं।

मामले में टीकाकरण अधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का भी यही कहना है कि लक्ष्य की पूर्ति नहीं कर पाने के कारण 23 कर्मचारियों के निलंबन के आदेश निकाले गये हैं। साथ ही समीक के दौरान और भी कर्मचारियों के कार्य में लापरवाही पायी गयी तो उस पर भी उचित कार्यवाही की जायेगी। 

हालांकि, इस पर स्वास्थ्य कर्मचारियों और संघ का विरोध है कि विभाग ने निलंबन तुरंत कर दिया जबकि, कार्य में लापरवाही पाये जाने पर नोटिस दिया जाता हैं। जो की निलम्बित किये गये किसी भी कर्मचारियों को नहीं दिया गया। जिससे स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य विभाग अपनी कमजोरी का ठीकरा कर्मचारी पर फोड़ रहा हैं।

बहरहाल टीकाकरण लक्ष्य प्रेरित न हुआ तो सम्बन्धित क्षेत्र में पूरी टीम को निलंबित करना चाहिये।  फिर ग्रामीण अपनी रोजी रोटी के लिये पलायन भी कर गये हैं। फिर जो जागरुकता पहले डोज के समय लायी गयि थी दूसरे डोज के समय वह फीकी पड़ गयी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *