24 फरवरी एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार :- विषय – भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय नायक – नायिकाओं की भूमिका।


सेमिनार का उद्देश्य – ‘ अबुआ दिशुम अबुआ राज ‘ अर्थात ‘ हमारा देश हमारा राज ‘।
‘ देश प्रदेश से होंगे शोधार्थी शामिल ‘
‌प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान ( पीएम उषा ), मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 24 फरवरी 2025 को प्रातः 9.00 बजे से किया जाएगा।
राष्ट्रीय सेमिनार का विषय – ‘ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय नायक – नायिकाओं की भूमिका ‘ है।

इसका मुख्य उद्देश्य है ‘ अबुआ दिशुम अबुआ राज’ अर्थात हमारा देश, हमारा राज। वास्तव में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ जनजातीय नायक – नायिकाओं ने भी महती भूमिका निभाई, परंतु भारतीय इतिहास लेखन में उनके योगदान को समुचित स्थान नहीं दिया गया है। अतः इसी परिप्रेक्ष्य में वर्तमान की युवा पीढ़ी और समाज को इन जनजातीय नायक – नायिकाओं के अमूल्य योगदान, कार्यों और बलिदान से अवगत करवाना अत्यंत आवश्यक है। ताकि वे अपने पूर्वज और महापुरुषों के चरित्र और बलिदान की गाथाओं से भलीभांति परिचित हो सकें।


इस सेमिनार में मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा इंदौर डॉ. आर.सी. दीक्षित, विशेष अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष खेमसिंह जमरा, मुख्य वक्ता जनजाति विकास मंच के प्रांतीय संयोजक रूप सिंह नागर और राष्ट्रीय जनजातीय परिषद के अध्यक्ष राजेश डावर होंगे।
इस सेमिनार में झाबुआ जिले सहित देश, प्रदेश स्तर से प्राध्यापकों, शोधार्थियों आदि की सहभागिता होगी और मुख्य विषय पर शोध-पत्रों का वाचन भी किया जाएगा।
सम्पूर्ण सेमिनार संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ. जे. सी. सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. अंजना सोलंकी तथा सेमिनार संयोजक डॉ. संजू गांधी व पीएम उषा प्रभारी डॉ. वी. एस. मेड़ा के निर्देशन में सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *