बिस्किट के साथ पाकिस्तानी गुब्बारे बेचने वाले गिरफ्तार।
आलोट (रतलाम)
राजस्थान के झालावाड़़ जिले उन्हेल नागेश्वर गांव में एक दुकान पकिस्तानी झंडे वाले बिस्किट और गुब्बारे मिलने के मामले में झालवाड़ पुलिस ने आलोट के व्यापारी दिलीप कामरिया को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए ले गई।
दिलीप ने इंदौर से लाने की जानकारी दी पुलिस दल उसे लेकर इंदौर भी गया है। प्रारभिक जांच में पता चला कि व्यापारी ने बिक्री बढ़ाने के लिए साथ में गुब्बारे देने की स्कीम शुरू की थी।
मालूम हो कि नागेश्वंर में आरोपित प्रहलाद राठौड की दुकान से एक ग्रामीण ने मंगलवार को बिस्किट खरीदे” और उनके पैकेट पर पाकिस्तानी झंडा तथा 14 अगस्त जश्न-ए-आजादी लिखा देखा। इसके बाद पुलिस तक शिकायत पहंची और पुलिस ने दुकान से बिस्किट और गुब्बारे जब्त कर प्रहलाद को हिरासत लिया। प्रहलाद ने पूछताछ में बताया कि उसने यह सामान आलोट के बस स्टैंड के पास स्थित पवन जनरल स्टोर के दिलीप कामदिया से खरीदे थे । झालावाड पुलिस मंगलवार रात अलोट पहुंची तो व्यापारी दिलीप घबराकर दुकान बंद कर भाग गया। पुलिस ने उनके स्वजन से पूछताछ की और रात करीब 11 बजे दिलीप को उन्हेंल, राजस्थान ले गई। व्यापारी ने पुलिस को बताया की इंदौर के व्यापारी से गुब्बारे खरीदे थे। इसके बाद पुलिस उसे इंदौर ले गई है। दिलीप ने क्षेत्र के पालनगरा, राजस्थान के चायहा में मी उक्त बिस्किट और अन्य सामान दुकानदार को दिए थे। आलोट थाना क्षेत्र में पुलिस का धूपिया तंत्र मजबूत नहीं है जिसके कारण क्षेत्र में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां देखने को मिल हो हो।