समाज सेवी संथारा साधक हसमुखलाल वागरेचा की स्मृति में निःशुल्क जांच शिविर में 657 मरीजों ने लिया लाभ।

झाबुआ जिले के मेघनगर महावीर भवन में समाज रत्न संथारा साधक समाज सेवी हसमुखलाल वागरेचा की प्रथम पुण्यतिथि पर वागरेचा परिवार रोटरी क्लब अपना जीवन ज्योति हॉस्पिटल पडवाल हॉस्पिटल, वैश्य महासम्मेलन नगर एवं जिले के पत्रकारों सहीत अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से 13 फरवरी को भी संपूर्ण बॉडी चेकअप शिविर में अन्य राज्यों से भी मरीजों ने आकर जांच लाभ लिया शिविर सफल रहा दो दिन की जांच में 1242 मरीजों ने लाभ लिया
मुम्बई से आई वेन मेमो ग्राफिक केंसर की जांच टेक्नीशियन ज्योति पटेल, अंकित डाबी द्वारा की गई निःशुल्क जांच शिविर में 675 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया
वागरेचा परिवार, रोटरी क्लब अपना, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, पडवाल हॉस्पिटल एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित संपूर्ण बॉडी चैकअप जांच शिविर लगाया गया।
सेवाभावी संस्थाओं से जुड़े निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सेवा देने वाले डॉक्टर किशोर नायक, अशोक छाजेड़, अनिल छाजेड़, डॉ अमित मेहता, नवकार होटल के संचालक अनोखी बड़ोला, लोकेन्द्र झामर, संजय पावेचा, मोहीत मेहता, अमीत भण्डारी, रमेश पंचाल, अनील अनिल मुणत, चंद्रेश भंडारी, सुमित मुथा, रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री, डॉक्टर किशोर नायक, महेंद्र सोलंकी, कमलेश गरवाल, मांगीलाल नायक, गोविंद सिंह चौहान, कांतिलाल नीमा, महेश प्रजापत, पंकज रांका, जयंत सिंगल, श्रीमती माया शर्मा, श्रीमती चंदनबाला शर्मा, श्रीमती कुसुम सोलंकी, जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर फादर पी,ए, थोमस, डॉ विजय त्रिपाठी, एम,के, श्रीवास्तव, टीललू भाई, सिस्टर कमला, शीला, शर्मा, अर्चना, सुमा, लैब टेक्नीशियन बंटी मोटवानी, निकिता, रीता, स्वाति, अंकित, अलीशा, हंसा निकिता देवीका, मानसी, कल्पना राधा सोनाली, प्राची, सुनीता, यदुवंशी, नीतू परमार, संध्या,
दि जाइंटस ग्रुप के पंकज वागरेचा, मनीष भंडारी, रूपेश खंडेलवाल, पिंटू भंडारी, चेतन झामर, राजेंद्र औरा, विपिन मोदी, संजय चंडालिया, दिनेश संघवी, कंचन कटारिया, शरद बाफना, मधु खंडेलवाल, संजय पावेचा, सुरेन्द्र कटारिया, अनुप भण्डारी, राजेश भण्डारी, नीरज श्रीवास्तव, डॉक्टर शोएब मोफत, भूपेंद्र जैन, अजय मेहता, विपुल धोखा, नगर के सेवा भावी नागरिक पत्रकार आदी सेवा दे रहे थे! समाजसेवी मेघनगर शुभ ज्वैलर्स के संचालक पंकज वागरेचा निलेश वागरेचा संजय वागरेचा, ने अपने दादा मिश्रीमल वागरेचा, दादी सज्जनबाई वागरेचा, बड़े पापा जयन्तिलाल वागरेचा की भावना का आत्म साथ करते हुए माता श्री तप चक्रेश्वरी स्नेहलता देवी वागरेचा की प्रेरणा से अपने पिता संथारा साधक समाज रत्न हसमुखलाल वागरेचा की प्रथम पुण्य स्मरण में 13 फरवरी को जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 675 से अधिक मरीजों ने संपूर्ण बॉडी चैकअप करवाया टोटल 1242 मरीजों की जांच की गई।
मरीजों को लाने ले जाने वाले टेम्पो मालिक लोकेन्द्र बाबेल
दिनांक 16 फरवरी रविवार को अहमदाबाद के डाक्टर अनिल जैन हार्ड स्पेशलिस्ट के नेतृत्व में 36 से अधिक डॉक्टरों की टीम आधुनिक मशीनों से लैश होकर मेघनगर महावीर भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिवीर में शिरकत करेंगी ।