समाज की कुरीतियो को दूर करने के लिए पुलिस ने रचाया तड़वी सम्मेलन।

पुलिस ने जिले के सभी गांव के तड़वी और पटेल को एक स्थान पर बुलाकर एक सम्मेलन आयोजित करवाया जिसमें डाक्टर पीएन मिश्रा ने शिरकत की। डाक्टर पीएन मिश्रा देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में डायरेक्टर एवं प्रबंधन में भी प्रोफेसर रहे है।

प्रोफेसर द्वारा दिए गए व्याख्यान में समाज में फैली कुरीतियो फर चर्चा कर उन्हें दूर करने के संबंध में संकल्प दिलाया और कहा कि आज यहीं से संकल्प लेकर जाए और समाज में भी अन्य लोगों को संकल्प दिलाकर इन कुप्रथाओ को दूर करने मे अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाए
आदिवासी समाज में प्रचलित कुप्रथाएं दहेज दापा शराब का सेवन शादी विवाह में डीजे का प्रचलन त्यौहार एवं शादियों में शराब का प्रचलन समाज में अंधविश्वास, जादू टोना बच्चों का कम उम्र मे विवाह बीमारी के दौरान टोना टोटका बड़वो से इलाज करवाना दागना डाम दिलवाना
बच्चों को स्कूल नहीं भेजना आदि के बारे में तड़वीयों से अतिथि द्वारा चर्चा की गई।


तडवीयो ने गांव के अन्य लोगों के जोड़ने के संबंध में अपनी रुचि दिखाई एवं अन्य लोगों को संकल्प दिलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लगभग 1000 हजार तड़वी पटेल सम्मिलित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *