शिवमय भगौर, भक्ति भाव में भक्त।

रणवीर सिंह सिसोदिया।
भगोर –
आज भगोर में शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महिलाओं, पुरुषों, युवक युवतियां एवं बच्चों ने पूजा अर्चना कर आनंद का जमकर लुफ्त उठाया आनंद का यह सिलसिला दिन भर डीजे की धुन पर चलता रहा सर्वप्रथम श्री राम मंदिर में स्थित शिव दरबार एवं ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर को फूलों से सुसज्जित किया गया।
श्रीराम मंदिर से शिव बाबा की बारात ढोल धमाको के साथ प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर पहुंची जहां पर पार्वती मैया इंतजार कर रही थी शिवजी के रूप में सृष्टि नायक व पार्वती मैया के रूप में परी डोडिया को रूपांतरित किया गया इस पूरी बारात में महिलाएं, युवक यूवतिया एवं बच्चे भोले नाथ के जयकारों के साथ जम कर थिरकते नजर आए इसके पूर्व शिव बाबा एवं पार्वती मैया का विवाह भी धूमधाम से किया गया जब बाराती श्री राम मंदिर पहुंची तो भव्य स्वागत किया गया तब उक्त स्थान शोभनीय रूप में नजर आ रहा था तत्पश्चात महा आरती के साथ प्रसादी वितरित की गई एवं रात्रि को युवाओं एवं महिलाओं द्वारा भजन एवं कीर्तन का आयोजन भी किया गया।
