शराब पी कर शिक्षिका पहुंची स्कूल, वीडियो वायरल।

धार,
” एकीकृत शाला उच्चतर माष्यमिक विद्यालय, सिंघाना में पदस्थ शिक्षक कविता कवचे दायित्व के निर्हन में लापरवाही उदासीनता के लिए तत्काल प्रभाव निलबित कर दिया गया है। मप्र सिविल सेवा नियम 9 के प्रविधानों तहत यह कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखड शिक्षा कार्यालय गंधवानी रहेगा।

मालूम हो कि प्राथमिक शिक्षक कवचे द्वरा 23 जून को शराब पीकर विद्यालय में आने का मामला प्रकाश में आया था। विद्यालय में मरम्मत कार्य कर रहे कामगारों से झगड़ा, अपशब्दो का प्रयोग करने, धमकी देने और लोगों से दुर्यवहार करने की बात भी सामने आईं थी। समझाइश पर कहा था कि बारह बजा दूंगी, यह मेरा स्कूल है। इसका वीडियो भी प्रसारित हुआ था। इस संबंध में प्रधानाध्यापक व स्टाफ द्वारा पंचनामा तैयार किया गया था। कवता कवचे का व्यवहार मप्र सिविल सेवा नियम 1965 के नियमों के प्रतिकूल हाकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। सहायक आयुक्त, जनजाताय काय विमाग ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनावर के प्रतिवेदन पर कारवाई” की गईं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *