शराब परिवहन करते राणापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

ध्रुव जोशी
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था, मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक द्वारा पुलिस टीम बना कर अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

जिसके तारम्य में मुखबीर की सुचना मिली की थाना राणापुर क्षेत्र के ग्राम धामनी कटारा ढोल्यावाड धामनी कटारा रोड पर इक्को स्टार कार क्रमांक MP-04-CN-3117 में अग्रेजी शराब बीयर की पेटीयां भर कर ले जा रहा थे जिनको घेरबंदी कर धरपकड की गई, जिसमें आरोपी राहुल पिता बसीर अखाडिया उम्र 20 साल निवासी ढोल्यावाड एवं एक नाबालिग अपचारी के कब्जे से इक्को स्टार कार में माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 33 पेटिया जिसमें कुल 396 बल्क लीटर कुल किमती 1,02,960 रुपये एवं इक्को कार की किमत किमत 5,00,000 रुपये सम्पुर्ण कुल 6,02,960 रुपये का मश्रुका विधीवत् जप्त कर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 34(2)36 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
कुल जप्त मश्रुकाः- 1. माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 33 पेटिया जिसमें कुल 396 बल्क लीटर शराब जिसकी किमत 1,02,960 रुपये
2. इक्को स्टार कार क्रमांक MP-04-CN-3117 किमत 5,00,000 रुपये
नाम आरोपीगणः- राहुल पिता बसीर अखाडिया उम्र 20 साल निवासी ढोल्यावाड एवं एक नाबालिग अपचारी
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश रावत , उपनिरीक्षक नीलिमा शर्मा , सहायक उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान , प्रधान आरक्षक 119 जितेन्द्र , प्रधान आरक्षक 143 राजु रावत , आरक्षक 607 दिनेश , आरक्षक 48 अनिल, आरक्षक 196 अजमेर , आरक्षक 668 संतोष का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *