विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस झाबुआ में हुए विभिन्न कार्यक्रम
:-डॉ रविन्द्र सिंह ने कहा कि – ” विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ – पौधे लगाना चाहिए। सोना उगलने वाली धरती मां दिनों-दिन प्रदूषित होती जा रही है।”
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के केडेट्स द्वारा 21, एमपी एनसीसी बटालियन रतलाम तथा प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा के निर्देशानुसार एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।सर्व प्रथम इतिहासविद एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने केडेट्स को विश्व पर्यावरण दिवस की शपथ दिलाई और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि – मनुष्य का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व एवं जिम्मेदारी पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना है। हमें प्रकृति का संतुलन बनाए रखने एवं विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ – पौधे लगाना चाहिए।
वर्तमान दौर में भूमि के अंदर विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक, पैकेजिंग कचरा दबने से सोना उगलने वाली हमारी धरती मां प्रदूषित होती जा रही है। जिसका हमें विशेष ध्यान रखना है।शपथ के पश्चात महाविद्यालय के विद्यावन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. एससी जैन, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह, एनसीसी अधिकारी डॉ. गोपाल भूरिया, अन्य स्टाफ सहित केडेट्स ने पौधारोपण भी किया।
तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने एक जागरूक रैली भी निकाली जो महाविद्यालय से आरंभ होकर राजवाड़ा चौक तक गई और वापस आकर महाविद्यालय में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला एनएसएस संगठक डॉ. बीएल डावर, डॉ. ईश्वर सिंह डावर, मुकाम सिंह चौहान, शंकरलाल खरवाडिया एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहें। कार्यक्रम में केडेट जयदेव चावड़ा, राहुल भूरिया, अपूर्वा परमार, अंकिता घोती आदि का विशेष सहयोग रहा।