वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण में एलडीएम उपस्थित।
- *थांदला ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भवन में स्वाधार फिनएक्सेस द्वारा वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया, एलडीएम मुहम्मद अल्ताफ शामिल हुए
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 24 से 28 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह वित्तीय समझदारी – समृद्ध नारी पर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र सीएफएल थांदला द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सहयोग से 28/02/25 को थांदला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भवन में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित समूह की महिलाओं ओर अग्रणी जिला प्रबंधक की उपस्थिति में स्वाधार फिनएक्सेस डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज सीएफएल इंचार्ज और ट्रैनर द्वारा महिलाओं को बजट बनाना, माइक्रो सेविंग, सिबिल एवं कर्ज़,सरकारी योजनाओं, शिकायत निवारण प्रणाली, बीमा, डिजिटल लेनदेन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान (BSVS), (FLCC), (NRLM) ब्लॉक प्रबंध भी उपस्थित होकर स्वाधार टीम के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।