वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत प्रान्त द्वारा जशोदा खुमजी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित।

झाबुआ ।
19/02/2025 को पारा क्षेत्र के जशोदा खुमजी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया मुख्य अतिथि मध्य भारत वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत के संगठन मंत्री तिलक राज डांगी द्वारा भारत माता के चलचित्र पर माल्यार्पण कर और पूजा कर शुरुआत की गई।

उसके बाद चिकित्सक द्वारा धमोई, कलमोडा, आम्बा पिथनपुर, घावलिया आदि गांव के 200 ग्रामीणों का स्वास्थ्य प्रशीक्षण किया गया, प्रमुख रूप से सिकिल सेल अनामिया, फ्लोराइड, महिला से सम्बंधित के डॉक्टरो द्वारा ग्रामीणों का इलाज कर मुफ्त में दवाइयां दी गई।


ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस तरह से स्वास्थ्य शिविर वनवासी कल्याण परिषद द्वारा एक सुदूर ग्राम में आयोजित किया गया हमारे लिए हर्ष का विषय है , राजभवन भोपाल से प्रमुख रूप से उपस्थित विशेष योगदान जनजाति प्रकोष्ठ विधी सलाहकार भंगू सिंह रावत, जनजाति प्रकोष्ठ विधी सलाहकार विक्रांत कुमरे, का रहा और मेडिकल ऑफिसर पारा शैलेष बबेरिया ,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचार, आशा कार्यकर्ता, साथ ही जिला संगठन मंत्री गनपत मुनिया, अलकेश मेड़ा, भारत मेड़ा, सज्जन अमलियार सरपंच आम्बा, तहसीलदार रामा, सहायक रोजगार, कोटवार, आदि का सराहनीय योगदान रहा।
