रानापुर के पाडलवा में धर्मांतरण करने वाले 6 लोगों पर FIR- गांव के बुजुर्ग ने बताया लालच देकर करवा रहे थे धर्मांतरण।
5 Des 2021
रविवार को रानापुर के पाडलवा गांव निवासी बुजुर्ग ने थाने में आ कर 6 लोगों के विरुद्ध नाम जद शिकायत की है कि वे प्रत्येक रविवार को गांव आते है और लोगों को लालच दे कर धर्मांतरण करवाते हैं। शिकायत कर्ता बुजुर्ग को उसके परिवार के साथ बुलाया और उसका भी धर्मांतरण करने की कोशिश की। साथ ही, हर माह 1 हजार रुपये का लालच दिया, एक मोटरसाइकिल देने का भी कहा, इलाज मुफ्त मिलेगा ऐसे लालच दे कर हर रविवार लोगों का धर्मांतरण करवाया जाता हैं।
शिकायत कर्ता के कहे अनुसार रानापुर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ धारा 3, 5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं।
रानापुर पुलिस ने बताया है कि 70 वर्षिय शिकायत कर्ता मोगा वसुनिया की सूचना पर रमेश वसुनिया, कमता वसुनिया, रमा डामोर, सामू, श्यामा वसुनिया, आदीया वसुनिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही सभी आरोपियो को सोमवार को कोर्ट पेश किया जायेगा।