मेघनगर जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर फादर थॉमस, पडवाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर किशोर नायक, एवं अन्य सहयोगियों का पंकज वागरेचा एवं परिवार ने माना आभार

समाजसेवी हसमुखलाल वागरेचा की प्रथम पुण्यतिथि पर ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर संपन्न हजारों मरीजों ने लिया लाभ
मेघनगर के इतिहास में पहली बार सर्व रोग परीक्षण एवं निदान मेगा स्वास्थ्य शिविर संपन्न हजारों मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
मेघनगर के महावीर भवन में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर के संयोजक समाजसेवी पंकज वागरेचा,निलेश वागरेचा, श्रीमती स्नेहलता वागरेचा, श्रीमती सपना वागरेचा, श्रीमती मेघना वागरेचा,एवं वागरेचा परिवार के समस्त सदस्यों ने बताया के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को शिखरता की बुलंदियों पर पहुंचने के लिए जो सहयोगी संस्थाओं ने तन मन धन से कार्य किया है
उसके लिए वागरेचा परिवार एवं सहयोगी टीम ने शिविर में सेवा देने वाले मेघनगर के प्रसिद्ध जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर पी, ए, फादर थॉमस, पी, आर, ओ, एम, के, श्रीवास्तव, एम, एस, परमार, सिस्टर महिमा, सिस्टर अन्ना मरिया, सिस्टर सुमा, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर ईश्वर पाटीदार, डॉक्टर साक्षी सिंह, अभिलाषा, सीता, मनीषा, शांति, देव ठाकुर, आदि जीवन ज्योति हॉस्पिटल की टीम पडवाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर किशोर नायक, अमर सिंह, धन सिंह, दिलीप का शानदार स्वागत कर आभार माना।
समाज सेवी पंकज वागरेचा ने कहा में सभी का ज़िन्दगी भर ऋणी रहूंगा इन सभी के सहयोग से स्वस्थ शिविर सफल रहा क्षेत्र एवं अन्य राज्यों से आये हजारों मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर में इनका रहा सराहनीय सहयोग जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर फादर पी,ए,थोमस, एम,के, श्रीवास्तव पि, आर,ओ, एम,एस, परमार, सिस्टर महिमा, सिस्टर अन्ना मरिया, देव ठाकुर, डॉ ईश्वर पाटीदार, डॉक्टर साक्षी सिंह, अभिलाषा सीता, मनीषा, शांति, डॉक्टर किशोर नायक, डॉ अमित मेहता, डॉ विनोद नायक, डॉक्टर शोएब मोफ्त, रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री, महेन्द्र सोलंकी, पंकज रांका, गोविंद सिंह चौहान, मांगीलाल नायक, कांतिलाल नीमा,जयंत सिंघल, महेश प्रजापत, माया शर्मा, श्रीमती चंदनबाला शर्मा, कुसुम सोलंकी, अनिल छाजेड़, अशोक छाजेड़, विकास बाफना, लोकेंद्र झामर, शरद बाफना, सौरभ खमेसरा, चेतन झामर, अनिल मुणत, अनूप भंडारी, मोहित मेहता, लोहित झामर, वीरेंद्र जैन, संजय पावेचा, सुरेन्द्र कटारिया, रवी छाजेड़, पत्रकार रहीम शेरानी, फारुख शेरानी, सहीत अन्य लोगों ने इस ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर में सेवा दी हैं में सभी का आभारी हूं पंकज वागरेचा, एवं परिवार शिविर में सेवा देने वाले सभी सेवकों का वागरेचा परिवार द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया ।