माधव संस्थान हाईस्कूल में 76 वा गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया। 365 दिन हमारे अन्दर राष्ट्रभक्ति जागृत होनी चाहिए- कटारा

मदरानी
माधव संस्थान हाईस्कूल मदरानी में 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह अवसर विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों के लिए प्रेरणा और गौरव का दिन बना। इस भव्य आयोजन ने न केवल राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन भी किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस दौरान सम्मानित अतिथि डॉक्टर जितेंद्र राठौर, हितेंद्र पंचाल, अंकित पंचाल, निलेश कटारा मुख्य रूप से उपस्थित थे। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों ने अनुशासित परेड करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड में विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और अनुशासन ने सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात विद्यार्थी ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समूह नृत्य, देशभक्ति गीत और कविताओं की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में निलेश कटारा ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान, देशभक्ति, महापुरुषों की जीवनी तथा विधार्थियो के अनुशासन के महत्व पर विस्तार से समझाया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक महेश वर्मा ने पधारे हुए अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। विद्यालय के प्राचार्य गणपत सोनी ने विशेष रूप से अतिथियों का आभार प्रकट किया और उनके द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया।