भूसे से भरे वाहन में लगी आग पुलिस ने कहा जांच के बाद बतायेगे किस कारण से लगी वाहन में आग।
माछलिया घाट पर सुबह करीब 9बजे के लगभग एक वाहन में अचानक आग लग गई, समय रहते वाहन चालक और सहायक वाहन से कूद गए जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी देते हुए माछलिया चौकी प्रभारी श्याम कुमावत ने बताया कि वाहन में आग सुबह लगी थी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड बुलवाली गई और आग पर काबू पा लिया गया।
घटना स्थल राजगढ़ में होने की वजह से वहां की पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद राजगढ़ नगर पालिका से भी आज पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड को भेजा गया। राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक चौहान ने बताया की सादलपुर के ग्राम अंतराय के अमीन पिता अजगर पटेल का वाहन था जिसमें गोवंश के भोजन के लिए भूसा भरा हुआ था। एमपी 09 GF 1245 वाहन क्रमांक के वाहन को पीपलखुटा गौशाला लेजाया जा रहा था। किस कारण आग लगाने के विषय पर पुलिस ने बताया की जांच के बाद ही पता चलेगा की आग क्यों लगी है।
