भगोर एवं कालीदेवी से भगोरिया हाट की शुरुआत।

झाबुआ रणवीर सिंह सिसोदिया…

झाबुआ जिले के पारंपरिक भगोरिया उत्सव का आगाज ग्राम भगोर एवं कालीदेवी से प्रारंभ हुआ। जिले के प्रथम भगोरिया उत्सव होने से ग्रामीणों को वर्ष भर से इसका इंतजार था और इसी के फल स्वरुप दोनों भगोरिया हाट में काफी चहल पहल देखी गई। दोपहर से ही ग्रामीणों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में आना प्रारंभ कर दिया था। मेले में पारंपरिक चकरी, झुले एवं एवं दुकाने जिसमें बच्चों के खिलौने, गोदने वाले , सब्जी ,फल फूल एवं शरबत , आइसक्रीम, नकली गहने, कटलरी आदि की दुकानों पर ग्रामीणों की भीड़ देखी गई।


काली देवी के भगोरिया हाट में जिला कलेक्टर नेहा मीना ओर पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल सम्मिलित हुए और ग्रामीण जनों के साथ ढोल मांदल की थाप के साथ उत्साह के साथ दिखे ।वहीं भगोर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित कैंप लगाए गए जिसमें पलायन से लौटे हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना और स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के समन्वय से मोटी आई कैंपेन अंतर्गत पलायन से आए बच्चों की स्क्रीनिंग की गई ।गर्भवती महिलाओं को आवश्यक र गोली खाने की हिदायत दी गई।
खाद्यान्न प्राप्त कर रहे लोगों हेतु कैंप लगा कर ई केवाईसी भी की गई। आज झाबुआ रतलाम पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा ग्रामीणों के साथ गैर निकाली गई एवं अन्य ग्रामीणों ने।भी। अपने स्तर पर गैर का आयोजन किया।


आज मेले में पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। कल्याणपुरा पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक, चौबंद रही। ग्राम पंचायत की ओर से टेंट लगाया जाकर पानी और शरबत व्यवस्था की गई थी । पूरे दिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और यह प्रथम भगोरिया हर्ष पूर्वक समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *