ब्लॉक कांग्रेस झाबुआ का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संगठन सृजन अभियान में लिए गए निर्णय का किया स्वागत
झाबुआ :

ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन झाबुआ ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत करडावद बड़ी में आयोजित हूआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया क्षेत्रीय विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया मौजूद थे।
विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता आयोजित सम्मेलन में उपस्थित हुए इस अवसर पर सैकड़ो की तादाद में अंतर्वेलिया नेगड़िया जुलवानिया ढेबर पिटोल नरवलिया क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए और अतिथियों का पुष्प हारो से स्वागत किया।
कार्यक्रम उपरान्त 3 जून को भोपाल में आयोजित राहुल गांधी द्वारा संगठन सृजन अभियान में लिए गए निर्णय और उस पर अमल करने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया क्षेत्र के कांग्रेस नेता हेमचंद डामोर ने क्षेत्र मैं व्याप्त समस्याओं जिनमे बिजली ट्रांसफार्मर पानी के टैंकर व अन्य समस्याओं से अतिथियों को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश और जिले में जो विकास दिख रहे हैं यह सब कांग्रेस पार्टी की देन है भाजपा और भाजपा के नेता सिर्फ वाह वाही लूटने के अलावा कोई काम नहीं कर रहे हैं जनता को भ्रमित करना ही यह विकास समझ रहे हैं अब जनता उनके क्रियाकलापों से अवगत हो चुकी है अब हम सबको गांव गांव जाकर कांग्रेस पार्टी की रीती नीतियों से और राहुल गांधी की मंशा सै आमजन को अवगत करा कर पार्टी को मजबूत बनाने में लग जाना है विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना ही मेरी प्राथमिकता है विधानसभा क्षेत्र में 133 पंचायतें आती है जिनमें कई बड़े-बड़े गांव भी है जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है वहीं भाजपा सरकार आदिवासियों के हितार्थ जन कल्याणकारी योजनाएं लागू करने में अक्षम साबित हो रही है जो भी विकास कार्य हुए हैं कांग्रेस कार्यकाल में हुए वही कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के संगठन सृजन अभियान के तहत अब हमें पार्टी को मजबूत बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करना है भाजपा नेताओं से डरने की कोई जरूरत नहीं मैं पूरे देश के आदिवासियों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं तुम अपने क्षेत्र में आदिवासियों पर अन्याय हो तो निडर होकर लडो में तुम्हारे साथ हूं

कार्यकर्ता सम्मेलन को कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका पूर्व जनपद अध्यक्ष मानसिंह मेडा प्रवक्ता साबिर फिटवेल एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नर्वेश अमलियार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुंडिया ने भी संबोधित किया इस अवसर पर हेमेंद्र डामोर खेतिया रमेश सिंगाड़ थावरिया डामोर पान सिंह डामोर धनजी भूरिया मालू डोडियार पुनीत भानपुरिया प्रकाश परमार वसीम सैयद बबलू कटरा लोकेंद्र बिलवाल किलू भूरिया आयुष ओहरी राजेश डामोर आयुष डामोर नेमचंद सिंगारिया शंभू सिंह डोडियार प्रदीप गुर्जर खुना गुंडिया मुलजिम डामोर सहित कई सरपंच गण युवा कांग्रेस एनएसयूआई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने किया आभार प्रकट जिला युवा कांग्रेस महासचिव नटवर डोडियार ने व्यक्त किया।