बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम कार्यशाला संपन्न।

मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, पोक्सो अधिनियम 2012 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 की जागरूकता हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 3 मार्च 2025 को कुशाभाव ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
जिसमें महिला एवं बाल विकास केबिनेट मंत्री माननीय सुश्री निर्मला जी भूरीया, आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) माननीय द्रविन्द्र जी मोरे एवं माननीय सदस्यगण श्रीमती सोनम जी निनामा, श्रीमती मेघा जी पवार, श्रीमती डॉक्टर निवेदिता जी शर्मा, श्रीमती डॉक्टर निशा जी श्रीवास्तव श्री ओंकार सिंह जी एवं श्री अनुराग जी पांडे उपस्थित रहे।
उक्त कार्यशाला में किशोर न्याय बोर्ड भोपाल के सदस्य माननीय कृपा शंकर चौबे जी द्वारा पोक्सो एक्ट के प्रमुख बिंदुओं व प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया। उक्त महत्वपूर्ण कार्यशाला में बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति चौहान, सदस्य श्री चंचल भंडारी एवं श्रीमती सपना भट्ट द्वारा सहभागिता की गई।