पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लगाई भारत से बातचीत की गुहार।

एजेंसी।

पहलगाम में जब आतंकियों ने धर्म पूछ कर लोगों को मौत के घर उतारा उसके बाद से भारत की ओर से मिशन सिंदूर और साथ ही सिंधु जल संधि को स्थगित किया। उसके बाद से लगातार भारत के साथ पाकिस्तान बातचीत की इच्छा जाता रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फिर से कहा है कि वह भारत के साथ लंबित मुद्दों पर सार्थक वार्ता करने के लिए तैयार है।

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने भारत से बातचीत के विचार व्यक्त किए। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर, जल, व्यापार, आतंकवाद सहित सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ सार्थक वार्ता करने के लिए तैयार है। शरीफ ने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान का समर्थन के लिए सऊदी अरब के गहरा आभार भी व्यक्त किया। पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद भारत ने 1960 की सिंघु जल संधि को स्थगित और पाकिस्तान के साथ सभी तरह का व्यापार रोकना शामिल था। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए सात मईं को आपरेशन सिंदूर शुरू किया था।

पिछले महीने की शुरुआत में भी शहबाज शरीफ ने ईरान और अजरबैजान में कश्मीर, आतंकवाद, जल और व्यापार समेत सभी लंबित मुहों को सुलझाने के लिए भारत से शांति वार्ता की इच्छा जताई थी।भारत स्पष्ट कर चुका है कि वह केवल गुलाम कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुदे पर ही बातचीत करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाक सौमा पार आतंकवाद को समर्थन पूरी तरह से बंद नहीं कर देता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *