पांच दिन से लापता बालिका को कल्याणपुरा पुलिस ने 2 घंटे में किया माता-पिता के सुपुर्द।
थाना प्रभारी कल्याणपुरा व उनकी टीम का सराहानी कार्य
दिमाग से कमजोर घर से पांच दिन से गुम हुई बालिका को किया माता पिता के सुपुर्द
गुम बालिका को सुरक्षित थाना लाने वाले परिवार का फुलमाला से किया स्वागत।

थाना प्रभारी कल्याणपुरा के नेतृत्व में दिमाग से कमजोर पांच दिन से गुम बालिका को किया पिता के सुपुर्द।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04.03.2025 को बारु पिता रावजी खडिया निवासी खेडा एवं उसकी पत्नी गुड्डी बाई और ननद शारदा बाई ने थाना में एक बालिका जिसकी उम्र करीबन 13-14 वर्ष को थाने में लाकर बताया गया कि यह लडकी शनिवार 01.03.2025 को दिन में करीबन 04.00 बजे खेत में कपास बिनते समय पैदल-पैदल आ गई थी जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी जिसके माता पिता की तलाश हमने गांव खेडा , मुण्डत व नारंदा में की लेकिन कुछ पता नहीं चला। साथ ही मेरे परिवार में शादी विवाह होने से व व्यस्त होने के कारण 04.03.2025 को थाना कल्याणपुरा ला पाए हैं।
थाना प्रभारी कल्याणपुरा व उनकी टीम द्वारा महिला आरक्षक ज्योति व महिला आरक्षक सोनाली ने बालिका से पुछताछ की तो कभी देविका तो कभी दिपीका होना बताया माता पिता व गांव का नाम नहीं बताया। पता चला बालिका दिमाग से कमजोर है। पुलिस ने उसे चाय नाश्ता करवाया और नये कपडे लाकर दिये बालिका बडी खुश हो गई फिर प्रआर नरवेसिंह डोडियार द्वारा भीली भाषा में उससे बातचीत की तब भाई का नाम पकेंश बताया और मामा ग्राम दुधी में रहने का बताया।
बालिका के गुमशुदा होने पर उसका फोटो व हुलिया पुलिस कंट्रोल रुम के माध्यम से समस्त थानों को प्रसारण करवाया गया व उक्त बालिका की गुमने की कोई सूचना हो तो थाना कल्याणपुरा को बताये। बालिका के सम्बंध में व्हाटसप ग्रुप व सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करवाया गया।
ग्राम साड के गुड्डु द्वारा बताया कि यह बालिका मेरे गांव के मालिया पिता रामचन्द्र भुरिया निवासी साड की लडकी हैं वह दिमाग से कमजोर हैं उसके परिवार के लोग दो तीन दिन से तलाश कर रहे थे पर पता नहीं चला मैं मालिया भुरिया को सूचना कर थाने भेज रहा हुँ।
थाने पर बालिका के पिता मालिया पिता रामचन्द्र भुरिया निवासी साड का उपस्थित हुआ जिससे बातचीत पुछलात करते बताया कि बालिका दिमाग से कमजोर है और दिमाग से कमजोर होने से नाम पता नहीं बता पाती हैं।
27.02.2025 के दिन मैं शादी में न्योतरा ममेरा में महुडीपाडा कल्याणपुरा आया था । शाम को घर गया तो लडकी देविका घर पर नहीं थी जो घर से निकल गई थी गुम हो गई थी। जिसकी तलाश मैंने मामा परिवार दुधी व खेत कुंआ तालाब व रिश्तेदारी में कि नहीं मिली।
थाना कल्याणपुरा पुलिस टीम द्वारा बालिका का मात्र 02 घण्टे के अन्दर माता पिता का पता लगाकर बालिका को उसके पिता मालिया भुरिया निवासी साड के सुपुर्द किया और वारु खडिया व उसकी पत्नी गुड्डी बाई व ननद शारदा बाई कटारा को उक्त बालिका को सुरक्षित थाना लाने पर उनका फुलमाला से किया स्वागत व उनकी प्रशंसा की गई। उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम की प्रशंसा कि गई हैं।
सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया, प्रआर.नरवेसिंह डोडियार, प्रआर.रेवसिंह, आर.राजेन्द्र, आर.सुनिल डोडियार, आर. देवा मोहनिया, म.आर.सोनाली पटेल , म.आर.ज्योति निनामा का सराहनीय योगदान रहा ।