पहलगाम आतंकी हमले की जांच के दौरान बड़ी सफलता दो ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

पिछले दो माह यानी 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जांच में एनआईए को मिली बड़ी सफलता।जांच एजेंसी ने आतंकियों को शरण देने वाले दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि हमला करने वाले तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे और लश्करे तैयबा से संबंधित हैं। एनआईए की जांच से पाकिस्तान के इस दावे की पोल खुल गई है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं था।

जांच के दौरान मिले एनआईए को सबूत।

एफएटीएफ में पाकिस्तान को फिर से निगरानी सूची में डालने के भारत के प्रयासों को बल भी मिलेगा।एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हमले के पहले तीनों आतंकियों को इन दोनों ने हिल पार्क में पर्यटन सीजन के लिए बनाई गई अपनी झोपड़ी में जगह दी थी।आतंकियों की मदद करने वाले दोनों आरोपी परवेज अहमद जोथार और बशीर अहमद जोथार पहलगाम के ही रहने वाले हैं।

पकड़ से दूर हमला करने वाले आतंकी।

दो माह बाद भी पहलगाम में हमला करने वाले तीनों आतंकी कहां हैं इस बारे में सुरक्षा एजेंसियों की दो तरह के आकलन हैं। पहले आकलन के अनुसार आतंकियों से 22 मई को किश्तवार के घने जंगलों में सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई थी। बाद में तीनों आतंकी डोडा _ किश्तवार रामबन रूट से होते हुए पाकिस्तान चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *