दस हजार रुपये का ईनामी स्थाई वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ा- 12 वर्ष से फरार था वारंटी।

विधानसभा 2023 के परिपेक्ष्य में वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसमें अधिक से अधिक स्थाई/फरारी वारंटियों की तामिली हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसा‍रिया द्वारा फरार स्थाई वारंटी देवीलाल पिता रामचन्द्र बागरी निवासी घोसला जिला उज्जैन फौमुन 745/2008 धारा 279,337,338भादवि में 12 साल से फरार फरार चल रहा था

पुलिस द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु 10000 रूपये की उदघोषणा भी की गई थी। पूर्व में भी स्थाई वारंटी की काफी तलाश की गई थी किन्तु वारंटी द्वारा कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता

16.10.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी ग्राम घोसला चोपाटी, उज्जैन आगर रोड पर कही जाने के लिये खडा है जिस पर थाना राघवी जिला उज्जैन के पुलिस बल के साथ थांदला पुलिस द्वारा दबिश देकर वारंटी देवीलाल को पकडा एवं गिरफ्तार किया जाकर थाना थांदला लाया गया।

वारंटी को 17.10.2023 को माननीय न्यायालय थांदला पेश किया जावेगा । उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 183 राजेश सोंलकी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 93 रेवसिंह, आरक्षक 649 प्रकाश गेहलोद, आरक्षक 251 रामसिंह जमरा, आरक्षक 307 मुकेश अहोरिया, आरक्षक 618 अनिल परमार, आरक्षक 133 नाहरसिंह, आरक्षक 558 अखिलेश अस्के की मुख्य भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *