तीन सटोरियों को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा।

ध्रुव जोशी,
पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा नये वर्ष पर सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक दिनेश रावत द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 01.01.2025 को थाना राणापुर पुलिस द्वारा सट्टा अंक लेख करते 03 आरोपीयो को अलग- अलग स्थानो पर दबिश देकर धरदबोचा एवं पृथक पृथक 02 प्रकरण पंजीबध्द किये गये ।

  1. थाना राणापुर की पुलिस को मुखबीर की सुचना मिली की साँची पाईंट पानी पुरी की टपरी के पीछे में आरोपी अशोक पिता जगदीशचन्द कहार उम्र 52 वर्ष निवासी भोई मोहल्ला राणापुर के कब्जे से 04 सट्टा पर्ची व एक पैन व नगदी कुल 2100 रुपये जप्त कर गिरफ्तार किया आरोपी के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 01/2025 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
  2. थाना राणापुर की पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना मिली की भोई मोहल्ला आटा चक्की के सामने आरोपी जय पिता संतोष वर्मा उम्र 26 साल निवासी भोई मोहल्ला राणापुर एवं राकेश पिता माधुसिहं मोरी उम्र 39 साल निवासी छापरखांडा के कब्जे से 02 सट्टा अंक लिखी पर्ची 01 पेन व नगदी 2370 रुपये जप्त कर गिरफ्तार किया आरोपीयो के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
    कुल जप्त मश्रुकाः- कुल 06 सट्टा पर्ची व 02 पैन व कुल नगदी 4470 रुपये
    नाम आरोपीगणः- 1. अशोक पिता जगदीशचन्द कहार उम्र 52 वर्ष निवासी भोई मोहल्ला राणापुर
  3. जय पिता संतोष वर्मा उम्र 26 साल निवासी भोई मोहल्ला राणापुर
  4. राकेश पिता माधुसिहं मोरी उम्र 39 साल निवासी छापरखांडा। कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश रावत , प्रधान आरक्षक 502 तेरसिहं अखाडिया , प्रधान आरक्षक 143 राजु , प्रधान आरक्षक 119 जितेन्द्र , महिला प्रधान आरक्षक 88 तारा आरक्षक 607 दिनेश , आरक्षक 668 संतोष , आरक्षक 296 प्रदिप एवं आरक्षक 379 विजय का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *