ग्राम भुतेड़ी के युवक की दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत- तेज गति से आ रहे युवक से मोड़ पर मुड़ी नहीं बाइक। पोस्टमार्टम के लिये पुलिस ले गयी जिला चिकित्सालय।
03 Jul 2022
रविवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनीत के लगभग किशनपुरी पॉलिटेक्नीक कॉलेज के आगे मोड़ पर एक बाइक सवार की हादसे में मौत हो गयी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार तेज गति से आ रहा था और मोड़ पर वो बाइक को कंट्रोल नहीं कर पाया जिसकी वजह से टर्न पर बाइक सवार गिर गया।
बताते है कि गति पर नियन्त्रण न करने पर वह मोड़ पर फेका गया, जिसकी वजह से वहीं पर उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि, युवक ग्राम भुतेड़ी, माछ्लीया का निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष होगी। जिसका नाम नानसिंग पिता मोरसिंग सोलंकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।
कुछ लोग बताते है कि सड़क पर गाड्डो के कारण भी आये दिन किशनपुरी रोड़ पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।