ग्रामीणों को स्वधार द्वारा वित्तीय सहायता का दिया प्रशिक्षण।

रणवीर सिंह सिसोदिया ।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 24 से 28 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह वित्तीय समझदारी – समृद्ध नारी पर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र सीएफएल थांदला द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सहयोग से. 27/02/24 फरवरी को थांदला ब्लॉक के पालसडोर (कोंडिया फलिया ) गांव में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्रामीण जनों को अग्रणी जिला प्रबंधक मुहम्मद अल्ताफ की उपस्थिति में स्वाधार फीनएक्सेस डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज विनोद डोडियार के मार्गदर्शन मे सीएफएल इंचार्ज संजय रावताले और ट्रैनर विमलेश बिलवाल द्वारा महिलाओं को बजट बनाना, माइक्रो सेविंग, सिबिल एवं कर्ज़,सरकारी योजनाओं, शिकायत निवारण प्रणाली, बीमा, डिजिटल लेनदेन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान एलडीएम मुहम्मद अल्ताफ द्वारा ग्रामीणों को साईबर फ्रॉड एवं डिजिटल बैंकिंग जैसी बाते कहीं। इस मौके पर ग्राम पंचायत पलासडोर सदस्य श्री कनसु डामोर अन्य ग्रामीणजनों रेशमा डामोर, लाली डामोर, रमिला डामोर, गेंदाला वसू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *