गंगा दशहरा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया धूमधाम से।

, जिवन मोक्षदायिनी मां गंगा गंगा का जल अमृत के समान है जल ही जीवन है जल का संग्रह करें :- मयूरी धानक

थांदला

पथवारी माता पर गंगा अवतरण दिवस पर सुबह से पथवारी माता का आकर्षण साज-सज्जा श्रृंगार कर महायज्ञ पूजारी चिंटु बेरागी के द्वारा मुख्य जजमान मुकेश पड़ियार पंचाल , प्रताप निमेचिया , महायज्ञ महाअभिषेक मां गंगा का विषेश पूजन का किया, इस अवसर पर कंचन सामाजिक सेवा संस्थान संपूर्ण भारत भारतीय गौरक्षा वाहिनी के संगठन के पदाधिकारियों संस्था कि राष्ट्रीय संचालक मालवा प्रांत महिला अधिवक्ताओं ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट कुमारी मयूरी धानक गो संरक्षक राधेश्याम रावल गोरक्षा प्रदेश महामंत्री अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक कल्पेश कटारा, संतोष बेन बेरागी, ने महायज्ञ में आहुति देकर पूर्णावती महाआरती का ग्रामीण क्षेत्र से आयें युवा शक्ति मातृ शक्ति ने धर्म लाभ लेते हुए गायत्री महामंत्र का जाप किया , इस अवसर पर राजू धानक ने महान राजा महान रिषि भागीरथी के प्रयास से मां गंगा के प्रथ्वी पर अवतरण महामंत्र गायत्री मंत्र जाप करते हुए गंगा दशहरा विश्व पर्यावरण दिवस की देशवासियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए , अपने संगठन कि सहभागिता करते नगर परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए नगर परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कमलेश जायसवाल नगर नगर परिषद थांदला सीएमओ नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पणदा पार्षद बापू बेन वसुनिया पप्पू बारिया उप यांत्रिक गौरंगी राठौर स्वच्छता प्रभारी अंशुल जी परिहर गोपाल कन्नू सनी महेश उर्मिला प्रजापत दिव्या बिलवाल आदि समाजजनों ने मामा बालेश्वर उद्यान पर जाकर कार्यक्रम की शुरुआत मामा बालेश्वर प्रतिमा और आजाद भारत के प्रखर पत्रकार राज्यसभा सांसद कन्हैयालाल वेध प्रतिमाओं पर नमन करते हुए पर्यावरण का संरक्षण पर्यावरण को बचाएंगे का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *