कल्याण शिविर का आयोजन, वन कर्मचारी संघ ने की डीएफओ से भेंट। केबिनेट मंत्री भूरिया से भी मिले।

झाबुआ,

वन मंडल स्तरीय कर्मचारी कल्याण शिविर का आयोजन वन मंडल कार्यालय में आयोजित किया गया जिसमें मप्र वन कर्मचारी संघ झाबुआ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मेड़ा द्वारा कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं से डीएफओ को अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपा जिसमें वन कर्मचारियों को पदोन्नति शीघ्रातिशीघ्र देने, वन मंडल स्तर पर उड़नदस्ता दल गठित करने, कर्मचारियों को पूर्ण गणवेश सहित वर्दी एवं वर्दी भत्ता देने , सन् 2006 से 2014 के मध्य नियुक्त वन रक्षकों की वेतन विसंगति को दूरस्थ करवाना और कर्मचारियों की द्वैषभाव से खराब की गई सीआर में सुधार करने जैसे कई मुद्दे शामिल रहे।


डीएफओ द्वारा सभी मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की और कुछ वन मंडल कार्यालय से संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। शिविर में स्थापना शाखा प्रभारी वीरेंद्र चंदेरिया सहित जिलाध्यक्ष मप्र वन कर्मचारी संघ झाबुआ अखिलेश मेड़ा जिला सचिव आनंद वसुनिया संभागीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान, विजय सिंह कतिजा, रामसिंह डामोर, रीना चौहान, बबली चौहान, लालसिंह भूरिया छगन कटारा, अजीत सिंगाड़ , सुमित्रा डामर आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

साथ ही साथ मप्र वन कर्मचारी संघ झाबुआ के जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव के साथ सभी पदाधिकारियों ने केबिनेट मंत्री माननीय सुश्री निर्मला भुरिया जी से भेंट की और अपनी नियुक्ति पर माननीय मंत्री जी को गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलाई और माननीय मंत्री जी ने भी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कर्मचारी हित में सत्यनिष्ठा से काम करने का आशीर्वचन दिया।

इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मेड़ा जिला सचिव आनंद वसुनिया,जुवान सिंह सेमलिया, रामलाल परमार, विकास पाल और रामसिंह मेड़ा आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *