अवैध शराब पर पुलिस की कार्यवाही, आरोपी को पकड़ने में असफल पुलिस।
पुलिस ने अवैध शराब के विरुध्द की बडी कार्यवाही घर में छीपा रखी 770 पेटीयाँ अंग्रेजी शराब किमती 19 लाख 25 हजार रुपये की जप्ति

राणापुर पुलिस टीम को मुखबीर की सुचना मिली की चौकी मोरडुंडिया क्षेत्र के ग्राम छायन खुर्द में एक घर में बडी मात्रा में अंग्रेजी शराब बैचने हेतु रखी हुई है, उक्त घर में दबिश देते आरोपी विनेश उर्फ विनोद डामोर के घर से माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 770 पेटीया जिसमें करीब 9240 बल्क लीटर शराब कीमती 19,25,000 रुपये की जप्ति की गई।
आरोपी विनेश उर्फ विनोद डामोर निवासी छायन खुर्द का मोके से फरार हो गया, फरार आरोपी के विरुध्द आबकारी अधिनियम के तहत् थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 127/2025 धारा 34(2)36 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश रावत , उपनिरीक्षक दीपक देवरे चौकी प्रभारी कुंदनपुर, उपनिरीक्षक हीरालाल मालीवाड चौकी प्रभारी कंजावानी , सहायक उपनिरीक्षक पवन भिण्डे चौकी प्रभारी मोरडुंडिया, सहायक उपनिरीक्षक कडेबसिहं मेडा, सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल गिरवाल , प्रधान आरक्षक 62 रतनसिहं , प्रधान आरक्षक 143 राजु रावत , प्रधान आरक्षक 244 राजेन्द्र निनामा , आरक्षक 607 दिनेश भयडिया , आरक्षक 421 गरासिहं , आरक्षक 615 एलामसिहं , आरक्षक 593 पानसिहं , आरक्षक 181 अर्जुन , आरक्षक 691 सोहन, आरक्षक 271 मुकेश एवं आरक्षक 109 दिनेश का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।