अवैध शराब परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही
ध्रुव जोशी, राणापुर।

पुलिस को मुखबीर की सुचना मिली कि थाना राणापुर क्षेत्र के वगई रोड गिट्टी खदान के पास मदनकुई में एक तुफान जीप जिसका वाहन क्रमांक GJ-03-BA-9328 में अग्रेजी शराब बीयर की पेटीयां भर कर ले जा रहा है, जिसको घेरबंदी कर धरपकड की गई उक्त तुफान वाहन में माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 76 पेटीया जो करीब 912 बल्क लीटर कीमती 2,37,120 रुपये एवं
एक तुफान वाहन क्रमांक GJ-03-BA-9328 कीमती 10,00,000 रुपये कुल सम्पुर्ण कीमती 12,37,120 रुपये का मश्रुका आरोपी दिलीप पिता सवला अजनार उम्र 22 साल निवासी कोरियापान थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर जिला अलिराजपुर के कब्जे से विधीवत् जप्त कर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 53/2025 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

– उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश रावत , उपनिरीक्षक हीरालाल मालीवाड चौकी प्रभारी कंजावानी , सहायक उप निरीक्षक भेरुसिहं भुरिया ,प्रधान आरक्षक 335 राजेन्द्र गणावा , आरक्षक 607 दिनेश , आरक्षक 691 सोहन , आरक्षक 671 शिवा , आरक्षक 196 अजमेर एवं आरक्षक 379 विजय का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।