अवैध शराब और गान्जा बेचने वालो पर पुलिस की तीन बड़ी कार्यवाही।
पुलिस की टीम लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सघनता से लगी हुई थी। जिसमें थाना राणापुर पुलिस द्वारा पृथक पृथक दो अवैध शराब विक्रेता एवं एक गांजा बेचते विक्रेता के विरुध्द बडी कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई ।
- थाना राणापुर की पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना पर वगई तिराहा राणापुर पर आरोपी देवा उर्फ देवराज पिता धनराज सोलंकी निवासी सरदार मार्ग राणापुर को अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर के साथ गिरफ्तार किया एवं आरोपी देवा उर्फ देवराज के विरुध्द अप.क्रं. 694/2023 धारा 34(2) आब.एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी देवा उर्फ देवराज को माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया
- थाना राणापुर की पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना पर पारा फाटा राणापुर पर आरोपी राजेश पिता पारु डामोर निवासी नाचनखेडा को अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर के साथ गिरफ्तार किया एवं आरोपी राजेश डामोर के विरुध्द अप.क्रं. 695/2023 धारा 34(2) आब.एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी राजेश डामोर को माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया
- थाना राणापुर की पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना पर पारा रोड पुलिया के पास आम रोड पर आरोपी नितेश पिता रामदास बैरागी निवासी चंद्रशेखर आजाद मार्ग राणापुर के कब्जे से अवैध 02 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया एवं आरोपी नितेश के विरुध्द अप.क्रं. 696/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी नितेश बैरागी को माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया ।