अग्निवीर में एनसीसी केडेड का चयन – प्राचार्य और स्टाफ ने किया हर्ष व्यक्त।

झाबुआ,
एनसीसी केडेट का अग्नि वीर में चयन होने पर ” पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस के प्राचार्य और स्टाफ ने किया हर्ष व्यक्त “
” एनसीसी अधिकारी डॉ. गोपाल भूरिया ने किया अग्नि वीर योद्धा का स्वागत करते हुए कहा कि- एनसीसी देश सेवा का एक सुनहरा माध्यम है ”
पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में अध्ययनरत एनसीसी केडेट करण सिंह भूरिया का चयन आर्मी में अग्नि वीर योद्धा के रूप में हुआ है । भूरिया ने तीसरे वर्ष में अध्यनरत रहते और एनसीसी में पंजीकृत होकर एनसीसी प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। केडेट का सेना के अग्निवीर के फिजिकल टेस्ट की 1600 मीटर की दौड़ में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके चयन हुआ हैं।
7 जून 2025 को आर्मी ट्रेनिंग प्राप्त कर झाबुआ प्रथम आगमन पर महाविद्यालय के एनसीसी केडेट एवं मेजर डॉ. गोपाल भूरिया द्वारा करण सिंह भूरिया का स्वागत किया गया। इसके अलावा अग्नि वीर भूरिया के परिवार एवं अन्य रिश्तेदारों ने भी स्वागत किया। मेजर डॉ. गोपाल भूरिया ने कहा कि एनसीसी देश सेवा का एक सुनहरा माध्यम है। जिसका उदाहरण केडेट करण सिंह भूरिया है। अतः अधिक से अधिक युवा अग्नि वीर परीक्षा में सम्मिलित होकर देश की सेवा करें।

भूरिया का आर्मी में चयन होने पर प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह, डॉ. बीएल डावर, शंकरलाल खरवाडिया एवं संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाइयां दी। इस अवसर पर सोल्जर फिजिकल ग्रुप केसरी उदय सिंह बिलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया भी उपस्थित थे। एनसीसी केडेट जितेंद्र हरिओम गणावा, पूर्व सीनियर तनुजा दशहरे, खुशी बारिया, भावना परमार आदि ने भी पुष्प मालाओं से स्वागत किया।