विघ्नहरा महादेव का रूद्र महाअभिषेक, आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण।


झाबुआ समीपस्थ ग्राम फुलमाल के विघ्नहरा धाम स्तिथ विघ्नहरा महादेव मंदिर पर आज महाशिवरात्री के पर्व पर शिवलिंग एवं शिवपरिवार के अभिषेक के साथ शिवजी का रूद्र अभिषेक की विधि प. कैलाश त्रिपाठी के सानिध्य में मुख्य जजमान राजमल पटेल परिवार द्वारा सम्पन्न की गई, रूद्र महा अभिषेक के अंतर्गत सर्व प्रथम नव ग्रहों की पूजन कर
उन्हें आमंत्रित किया गया, पश्चात मंत्रोचार के मध्य अखंड जलधारा के साथ पंच दृव्यों से शिव जी अभिषेक कर हल्दी, कंकू, मेहंदी, आदि पूजन सामग्री के साथ पुष्प, नेवध्य, श्रीफल, धुप, दीप, से पूजन विधि सम्पन्न की, पूजन विधि में मुख्य जजमान पटेलदम्पति के साथ दिता भाई डामोर, अमित शीतल जादौन, ने सहभागिता की, इस अवसर पर नंद किशोर सोनी, राजू भाई सोनी, शार्दुल भंडारी योगेश सुराणा रतलाम आदि ने भी शिव लिंग पर पूजन सामग्री अर्पित की महा आरती की गई।


रूद्र अभिषेक एवं पूजन विधि सम्पन्न होने के पश्चात
आयोजन के मुख्य अतिथि
झाबुआ जनपद अध्यक्ष की प्रतिनिधि हरूभाई भूरिया, ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, ग्राम भोयरा के सरपंच में मैग जी भाई कटारा, विघ्नहरा ट्रस्ट के अध्यक्ष यशवंत भंडारी,
ट्रस्ट के सचिव सुनील संघवी
प्रबंधक राजेंद्र भंडारी, के साथ सभी आयोजकों ने महा आरती कर पुण्य लाभ लिया
आरती के पश्चात सभी उपस्थित शिव भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की
यह स्थान आलोकिक है
इस अवसर पर प.गणेश प्रसाद उपाध्याय, पी. डी.रायपुरिया, शरत शास्त्री, जयेंन्द्र बैरागी ने भी शिव लिंग पर अभिषेक कर पूजन सामग्री अर्पण की, और कहा की बिल्बपत्र के वृक्ष के निचे स्तिथ यह स्थान अलौकिक है तथा यहां पर पूजन करने का अनंत गुणा लाभ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *