पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस में संपन्न हुआ पुरस्कार वितरण समारोह।


‘ भारतीय ज्ञान परंपरा के तहत हुआ था आयोजन ‘
‘ जनभागीदारी अध्यक्ष खेमसिंह जमरा थे उपस्थित ‘
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन महाविद्यालय एवं जिला स्तर पर 18 नवंबर से 29 नवंबर 2024 के मध्य संपन्न हुआ था। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह 20.02.2025 को महाविद्यालय में आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष खेमसिंह जमरा उपस्थित रहें एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिंन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह ने की।


जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शक्ति बुधवंत, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा रावत, लोकगीत प्रतियोगिता में तृतीय स्थान दीपमाला अहिरवार ने प्राप्त किया। इसके अलावा महाविद्यालय स्तर पर आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में भी छात्र – छात्राओं ने प्रमाण – पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्राप्त किए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोपाल भूरिया द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. बीएल डावर ने माना।
उस दौरान भारतीय ज्ञान परंपरा की संयोजक डॉ. संजू गांधी, वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. अंजना सोलंकी, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. जीसी मेहता व समस्त स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

‘ विद्या वार्ता ‘ शोध पत्रिका का हुआ विमोचन : –
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान ही 29 मई 2024 को एक आनलाइन वेबिनार का आयोजन भी हुआ था। जिसकी शोध आलेखों की पत्रिका ‘ विद्या वार्ता ‘ का विमोचन दिनांक 20.02.2025 को जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष खेमसिंह जमरा और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह, डॉ. जीसी मेहता, डॉ. संजू गांधी, डॉ. अंजना सोलंकी और डॉ. सुनील कुमार सिकरवार द्वारा किया गया।


जन भागीदारी अध्यक्ष ने उस दौरान कहा कि – ” भारतीय ज्ञान परंपरा की आधारशिला रखने वाला हमारा भारत देश है। जिससे सभी देश आज भी लाभान्वित हो रहे हैं। विद्यार्थियो को भी इस पंरपरा का अनुसरण अपने जीवन करना चाहिए। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *