496 वाहनो पर पुलिस की सख्त कार्यवाही-आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में एक लाख 97 हजार समन शुल्क।
यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहनों के प्रति सख्त कार्यवाही की जा रही है।
आज तक ऐसे वाहन जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुवें पाए गए हैं ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की गई है, जिनकी संख्यां 496 तक पहुंच गई है।
यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही जो की निम्नानुसार है-
· हूटर/सायरन के विरुद्ध कार्यवाही -05 चालान, 15000 रुपये
· बिना नम्बर प्लेट एवं नम्बर प्लेट गलत तरीके से उपयोग करना-75 चालान, 37500 रुपये
· बिना अनुमति सर्च लाईट लगाना – 02 चालान, 1000 रुपये
· अपारदर्शी शीशों का उपयोग वाहन में करना -09 चालान, 4500 रुपये
· वाहन द्वारा वायु प्रदुषण – 01 चालान, 1000 रुपये
· एवं अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही-404 चालान, 138750 रुपये।
कुल चालान- 496 चालान, 197750 समन शुल्क
झाबुआ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। झाबुआ पुलिस द्वारा सभी से अपील की गई है कृपया वाहनों पर अमानक नंबर प्लेट न लगाये, हुटर,सायरन, विधि विरुद्ध वाहनों में अंकित पदनाम, अवैध मोडिफिकेशन, सर्च लाईट आदि का उपयोग बिल्कुल भी ना करें, यातायात नियमों का पालन करे।