शारदा विद्या मंदिर के छात्र ने राज्य स्तरीय प्रतियोगीता में प्राप्त किया स्वर्ण पदक।
शारदा विद्या मंदिर के छात्र रोहित बारीया ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बना लिया है।
साथ ही रोहित बारिया ने अपनी कहानी के माध्यम से बच्चों में खेल के प्रति उत्साहभाव जगाने के लिए अपनी कहानी से अभिव्यक्त करवाया कि एक खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में खेल खेलना नहीं छोड़ता । एक टूटे हुए आर्चरी से उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया और यहां तक पहुंचे यह उनके लिए भी अकल्पनीय रहा । अपना कर्म और खेल के प्रति दृढ़ भावना रखते हुए, अपनी कहानी से बच्चों को अभिप्रेरणा ( Motivational ) किया।
संस्था खेल प्रशिक्षक यशपाल ठाकुर ने बच्चों को एक प्रमुख वाक्य ## हमेशा प्रतियोगिता खुद से करें # से खेल के प्रति जोश का भाव उजागर किया।
संस्था प्राचार्य दीपशिखा तिवारी, उप प्राचार्य मकरंद आचार्य एवं संस्था के सभी शिक्षको ने बच्चों में खेल के प्रति प्रतिबद्धता से अवगत करवाया ।