15 साल से फरार राजस्थान का स्थाई वारंटी गिरफ्तार।
- थाना कल्याणपुरा व चौकी अंतरवेलिया को मिली सफलता पकडा राजस्थान का स्थाई वारंटी पकडा।
आचार
संहिता
के दौरान वारंटीयो कि धरपकड हेतु चल रहै अभियान के तहत वारंटीयो को गिरफर करने के निर्देश दिये गये
।जिसके दौरान राजस्थान थाना भवानीमंडी के स्थाई वारंटी झितरा पिता पुनसिह गुंडिया निवासी नेगडिया को दबिश देकर पकडा
। इसी अनुक्रम मे आचार संहिता के दौरान राजस्थान थाना भवानीमंडी के अपराध क्र. 268/2008 धारा 395 भादवि मे डकेती के स्थाई वारंटी झितरा पिता पुनसिह गुंडिया निवासी नेगडिया जो करीबन 15 वर्षो से फरार चल रहा था, जिसे थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया व चौकी अंतरवेलिया प्रभारी सउनि. मुकेश वर्मा व उनकी टीम व्दारा स्थाई वारंटी झितरा गुंडिया को उसके गाँव ग्राम नेगडिया से दबिश देकर पकडा । जिसे थाना भवानीमंडी राजस्थान के जिम्मे किया गया ।
सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरीया, सउनि. मुकेश वर्मा, प्रआर. नारजी भाबोर, आर. नारायण, आर. हिरासिह सराहनीय योगदान रहा है।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीयो को पुलिस अधीश्रक व्दारा नगद ईनाम देने कि घोषणा कि गई है।