सात लाख की कार में ढाई लाख शराब-सारंगी चौकी की बड़ी कार्यवाही।
आगामी विधानसभा को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में आचार संहिता लागू है
थाना प्रभारी पेटलावद राजुसिंह बघेल व चौकी प्रभारी सारंगी रामसिंह चौहान को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मारूती कार क्रमांक MP09CT9813 में अवैध रूप से शराब लेकर आ रहे है सूचना तहसीलदार, SST टीम व पुलिस टीम के साथ नहर के पास ग्राम बोडायता पहुंचा जहॉ पर एक मारूती कार आते दिखी जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा।
कार चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया व कार के अन्दर बैठे एक व्यक्ति को पकडा व कार को चैक करते उक्त कार के अन्दर गोवा व्हीस्की शराब की कुल 45 पेटीया कुल 405 बल्क लीटर किमती 2,47,500/- रूपयें तथा एक सियाज कार किमती 07 लाख रूपये की जप्त की गई व फरार आरोपी का नाम पूछते उसके द्वारा प्रकाश डामर निवासी रेला का होना बताया गया।
शराब व वाहन को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पेटलावद पर अपराध क्रमांक 693/14.10.2023 धारा 34(2), 46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी पेटलावद राजुसिंह बघेल, चौकी प्रभारी सारंगी रामसिंह चौहान, ASI सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, ASI जितेन्द्र दोहरे, HC भगत सोलंकी, HC जगदीश भाभर, आरक्षक अजय चौहान, निखिलेश धूर्वे, महिपाल निनामा, मनजीतसिंह राठौर, महिला आरक्षक केला बघेल की सराहनीय भूमिका रही।