गांजा सेवन करते दो आरोपी गिरफ्तार – नशे के धंधे को लेकर जनता के आक्रोश पर पुलिस की एक कार्यवाही।

14 AUG 2023

ध्रुव जोशी।

बीते दिनों राणापुर नगर की जनता ने पुलिस को आवेदन दे कर नशा करने वालों और नशे का व्यापार करने वालों पर कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस कप्तान ने भी राणापुर का दौरा किया था। उसी के बाद पुलिस को 13.08.2023 को दो एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही में सफलता मिली। 

1. राणापुर पुलिस को सूचना मिली की ग्राम सेमलखेडी के स्कुल के पास आरोपी देवेन्द्र पिता राजेश राठौड़ उम्र 28 साल निवासीऊ एमजी रोड़ झाबुआ नाका के पास रानापुर का चिलम मे गांजा भरकर पीकर रहा है, पुलिस फोर्स एवं पंचानो के द्वारा आरोपी देवेन्द्र घेराबंदी कर पकडा व उसके के कब्जे से एक मिट्टी की चिलम , कंकड व अध जला गंजा के साथ गिरफ्तार किया, उक्त आरोपी देवेन्द्र के विरुध्द अप.क्रं. 585/2023 धारा 8/27 बी. NDPS ACT का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । 

2. राणापुर की पुलिस को सुचना मिली की कालका माता मंदिर के पास राणापुर पर आरोपी पुष्पेन्द्र पिता अमृतलाल जैन उम्र 60 साल निवासी प्रताप गली रानापुर का चिलम मे गांजा भरकर पीकर रहा है, पुलिस फोर्स एवं पंचानो के द्वारा घेराबंदी कर पकडा व आरोपी पुष्पेन्द्र के कब्जे से एक मिट्टी की चिलम , कंकड व अध जला गंजा के साथ गिरफ्तार किया, उक्त आरोपी पुष्पेन्द्र के विरुध्द अप.क्रं. 586/2023 धारा 8/27 बी. NDPS ACT का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । 

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उप निरीक्षक लक्ष्मणसिहं सिसोदिया , सहायक उप निरीक्षक हिमांशु चौहान, प्रधान आरक्षक 384 गुलाब मोरे, प्रधान आरक्षक 335 राजेन्द्र , आरक्षक 607 दिनेश, आरक्षक 379 विजय का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

झाबुआ समाचार के ग्रुप से जुड़ने के लिये नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।

https://chat.whatsapp.com/F5eauBW5vk4LANjbtWDPBy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *