नीमच में दो रेल इंजन में जोरदार भिड़ंत, 4 रेल कर्मचारी घायल, बड़ा हादसा टला

नीमच जिले में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। जिले के हिंगोरिया फाटक के पास सोमवार को बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। जब रेलवे ट्रैक पर खड़ी एक ट्रैक मशीन इंजन से ओएचई (OHE) निरीक्षण यान इंजन की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में निरीक्षण यान में सवार तीन से चार लोग घायल भी होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।