रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का समापन
:-‘ प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस झाबुआ में जारी था प्रशिक्षण ‘
युवाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय आरंभ करने और ज्ञान प्रदान करने के लिए विगत 1 से 25 सितंबर 2025 के मध्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के रूप में बेसिक कंप्यूटर का आयोजन चल रहा था।
जिसका समापन गुरुवार को हो गया। उस दौरान वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीसी मेहता ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पावधि रोजगारोन्मुखी बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने में अहम भूमिका निभाता है। यह युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर भी करता है।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजू गांधी ने की। कार्यक्रम का संचालन सैडमैप के प्रशिक्षक कैलाश विश्वकर्मा ने किया और आभार डॉ. नवनीत सांकला ने माना।इस समापन कार्यक्रम के अवसर पर झाबुआ के कर सलाहकार संजय व्यास, डॉ. बीएल डावर, डॉ. कुंवरसिंह चौहान, डॉ. राजेन्द्र परमार, डॉ. एलएस ब्राह्मणे, प्रो. जेमाल डामोर, डॉ. सुरेंद्रसिंह अलावा, प्रो. धर्मेश परमार, प्रशिक्षक शक्तिसिंह देवड़ा, प्रो. शंकरलाल खरवाडिया आदि उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।