कॉलेज में मनाया एनएसएस दिवस

-एनएसएस के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।… प्रभारी प्राचार्य, डॉ. संजू गांधी सेवा ही सच्चा मानव धर्म है।

प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ‘ टीबी मरीज को निक्षय मित्र बनाकर सोशल सहयोग प्रदान करें ‘

राष्ट्रीय सेवा योजना की 56 वी वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजू गांधी ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसके माध्यम से विद्यार्थियों को समाज के प्रति संवेदनशील बनाना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना है।

प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने एनएसएस के मूल उद्देश्य जैसे – युवाओं में व्यक्तित्व विकास, समाज सेवा में भागीदारी, सामुदायिक सेवा पर विस्तार से जानकारी प्रदान की और आगे कहा कि सेवा ही सच्चा मानव धर्म है।इसी दौरान जिला चिकित्सालय झाबुआ के क्षय रोग विभाग के सीनियर ट्रीटमेंट सुपर वाइजर देवीसिंह डावर और काउंसलर प्रमोद डोडियार द्वारा क्षय रोग के विभिन्न लक्षण व उनकी रोकथाम, बचाव आदि से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही क्षय रोग से ग्रसित को निक्षय मित्र बनाकर सोशल सहयोग प्रदान करने के लिए सभी को प्रेरित भी किया। उक्त कार्यक्रम एनएसएस और भारतीय ज्ञान पंरपरा के तत्वावधान में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बीएल डावर ने किया एवं आभार डॉ.एलएस ब्राह्मणे ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. जेएस भूरिया, डॉ. अरुण कटरा, डॉ. एसएस डोडवे, डॉ. ईएस डावर, प्रो. शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. राजू बघेल, डॉ. मुकेश डामोर, प्रो.अंतिम कलवार आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *