वलनरेबिलिटी मैपिंग महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल बैठक संपन्न।

महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के द्वारा “वलनरेबिलिटी मैपिंग अर्थात जोखिमग्रस्त बच्चों की पहचान एवं परिवार आधारित देखभाल” की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 21-08/2025 को एमपीटी लेक व्यू रेजीडेंसी भोपाल में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत आयुक्त सूफिया फारूकी वली, सहायक आयुक्त डॉ अमिताभ अवस्थी, सहायक संचालक पाटिल जी (महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल), सदस्य चंचल भंडारी न्यायपीठ बाल कल्याण समिति झाबुआ, अध्यक्ष उमराव सिंह जैन न्यायपीठ बाल कल्याण समिति मंदसौर एवं अध्यक्ष समीर कुलकर्णी न्यायपीठ बाल कल्याण समिति अलीराजपुर म.प्र. द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ की गई।

गौरतलब है कि किशोर न्याय समिति माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा मध्य प्रदेश में जोखिम ग्रस्त क्षेत्रों में निवासरत बच्चों की पहचान कर शासन की विभिन्न पुनर्वास योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने के निर्देश के पालन में ‘प्रथम चरण’ में 12 जिलों में “वलनरेबिलिटी मैपिंग” अर्थात जोखिमग्रस्त बच्चों की पहचान कर कार्रवाई की जाना बैठक को आयोजित करने का उद्देश्य रहा है।

बैठक में 12 जिलों से बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य एवं डी.पी.ओ. महिला एवं बाल विकास विभाग को बुलाया गया था। उक्त बैठक में झाबुआ जिले से समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति चौहान के निर्देशन में सदस्य चंचल भंडारी एवं डी.पी.ओ. राधू सिंह बघेल के निर्देशन में सहायक संचालक अजय सिंह चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *