सोनम के भाई ने दस लाख के आभूषण लौटाए।

इंदौर :

ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद से आभूषण वापस ले लिए हैं। इसकी बाकायदा राजेंद्र नगर थाने में लिखा-पढी भी करवाई गईं है। हालांकि गोविंद ने राजा को दी कार, वाशिंग मशीन, फ्रीज लेने से इन्कार कर दिया राजा के परिवार ने सोनम (बहु) के लिए उसकी पसंद से ही शादी आभूषण बनवाए थे।

सहकार नगर (कैट रोड) निवासी 30 वर्षींय राजा रघुवंशी की गोविंद नगर (खारचा) निवासी सोनम से 11 मई को शादी हुई थी। 20 मई को दोनों हनिमून मनाने मेघालय गए और सोनम ने आकाश, आनंद व विशाल उर्फ विक्की के साथ मिलकर रजा की हत्या कर दी। सभी आरोपित शिलांग की सेंट्रल जेल में बंद है। विपिन के मुताबिक सोनम से उनका कोई रिश्ता नहीं रहा। उन्होंने बहू मान कर उसकी पसंद से सोना-चोटी के आभूषण बनवाए थे। कुछ दिनों पूर्व गोविंद से कहा था कि वह शादी में चढाए आभूषण लौटा दे। गोविंद ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। कभी चाबी न मिलने का बहाना बनाया तो कभी कहा कि वह माता-पिता से पूछकर बताएगा। विपिन ने राजेंद्र नगर थाने में इसकी शिकायत कर दी। काल न उठाने पर उसने पुलिस से काल लगवाया और गोविंद को थाने तलब किया।

गोविंद रघुवंशी समाज के पदाधिकारी और पिता देंवी सिंह के साथ पहुंचा और उनकी मौजूदगी में सोने का हार, रानी हार, टीका, चूडियं, पायल, बिछुड़ी व अंगूठी लौटा दी। विपिन के मुताबक आमूषणों की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। मंगलसत्र, पायल, बिछुड़ी और अंगूठी शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स थाने में जब्त है।

ठेकेदार और चीकीदार की शिलांग कोर्ट से जमानत,

देश के सबसे चर्चित राजा रघुवशी हत्याकांड में आरोपितों को जमानत मिलना शुरू हो गई है। विशेष जांच दल (एसआइटी) द्वारा गिरफ्तारी और जांच करने के बाद भी दो आरोपित लोकंद्रसिंह तोमर और बलवीर अहिरवार’ की शिलांग कोर्ट से जमानत स्वीकृत हो गईं। राजा की हत्या के बाद सोनम लोकेंद्र की हिराबाग कालोनी स्थित बिल्डिंग में रुकी थी। बलवीर ‘ वहां चौकीदारी करता था। गिरफ्तारी के बाद लोकेंद्र, बलवीर और प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम ने सोनम का सामान गायब कर दिया था। सरकारी वकील तुषार चंद्र ने कहा दोनों आरोपितों (लोकेंद्र और बलवीर) की जमानती धाराओं में गिरफ्तारी हुई थी। हत्या में प्रत्यक्ष भूामका नही है। उन्हें सोनम को शरण एवं सुरक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सिलोम जेम्स ने सोनम का बैग जलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *