ब्वायज हास्टल में छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, छात्र गिरफ्तार।
काोलकाता:
आरजी कर अस्पताल में महिला डाक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या व साउथ कलकत्ता ला कालेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्मं की घटना के बाद अब इंडियन इंस्टीच्यट आफ मैनेजमेंट (आइआइएम) कलकत्ता के ब्वायज हास्टल में छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में संस्थान के द्वितीय वर्ष एक छात्र को गिरफ्तार किया है। शनिवार को अलीपुर अदालत में पेश करने पर उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। छात्रा ने हरिदेवपुर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा कि आरोपित ने उसे शुक्रवार सुबह 11.45 बजे काउंसिलिंग का झांसा देकर ब्वायज हास्टल में बुलाया था। हास्टल के विजिटर्स बुक पर उसे इंट्री नहीं करने दिया। उसे हास्टल के कमरे में ले गया और खाने के लिए पिज्जा व नशीली दवा मिला पेय दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं। इसके बाद उसक साथदुष्कर्म किया। जब उसकी बेहोशी टूटी और उसने विरोध करने की कोशिश की तो मारा-पीटा। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी।
पिता का दावा, पोलिस ने जबरन दर्ज करवाई प्राथामिका
छात्रा के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी के साय किसी तरह का यौन उत्पीडन नहीं हुआ है पुलिस ने उनकी बेटी से जबरन प्राथमिकी दर्ज करवाकर उसमे दुष्कर्म की बात लिखवाई है।
उनकी बेटी आटोरिक्शा से गिरने के कारण बेहोश हो गई थी वे उसे ढूंढने निकले तो पता चला कि पुलिस उसे उठाकर थाने ले गई थी। आरोपित से उनकी बेटी का कोई संबंध भी नहीं है।
पुलिस कार्रवाई पर प्रश्न
भाजपा ने पुलिस की अति सक्रियता पर प्रश्न उठाया है। पार्टी नेता शंकुदेव पांडा ने कहा केंद्रीय शिक्षा संस्थान का नाम आने के कारण बंगाल पुलिस इतनी जल्दी हरकत में आई।