पंचायत चुनाव में पुलिस पर पथराव करने वाले चार आरोपी सलाखो के पीछे- छायन में हमला करने वाले 24 बदमाशो पर नामजद और अन्य 30 बदमाशो पर मामला दर्ज।
29 Jun 2022
पंचायत चुनाव प्रथम चरण, के दौरान थांदला जनपद की ग्राम पंचायत छायन के मतदान केन्द्र उदयगंज में 25.06.2022 को पंचायत चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद बदमाशो ने पुलिस पर पथराव किया गया था।
थाना काकनवानी पर 13 नामजद एवं अन्य 25-30 आरोपियों के विरूद्ध थाना काकनवानी अपराध क्रमांक 206/2022
धारा 147,148,149,353,308,332,186 भादवि. का मामल दर्ज किया गया और साथ ही ग्राम छायन के मतदान केन्द्र पर भी ऐजेंटों के साथ मारपीट की गई थी।
वहीं रिपोर्ट पर 11 नामजद आरोपीयों के विरूध्द अपराध क्रमांक 207/2022 धारा 294,323,506,147,148 भादवि का पंजीबध्द किया।
पुलिस ने चार आरोपी
1. विकेश पिता सकर झाला,
2. गिरीश पिता विरा डामोर,
3. आलिया पिता मसुल मुणिया,
4. दल्ला पिता सकना डामोर सभी निवासी ग्राम छायन को दबीश देकर गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय थांदला पेश किया जहाँ से आरोपियों को जिला जेल झाबुआ भेजा गया।
प्रकरण में शेष आरोपी फरार है जिनकी तलाश लगातर की जा रही है सथ ही सभी आरोपियो के पुराने रिकॉर्ड भी देखें जा रहे है। रिकार्ड के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जिला बदर, एनएसए की कार्यवाही की जायेगी। वही बदमाशो की शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण के संबंध में जानकारी तहसील से ली जा रही है। यदि नामजद आरोपीयों के द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण पाया गया तो अवैध अतिक्रमण भी तोडा जायेगा और आरोपीयों के विरूध्द धारा 110 जाफौं के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।
झाबुआ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा मतदान प्रक्रिया में निहित प्रावधानों का उल्लंघन किया जायेगा या चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने का प्रयास करेंगा तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
वहीं पुलिस ने अपल भी की है कि,
सभी मतदाताओं से अपील की जाती है की किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों में भाग ना ले और मतदान प्रक्रिया में निहित प्रावधानों के तहत शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने में शासन प्रशासन का सहयोग करे।