केंद्रीय एवं प्रदेश पर्यवेक्षक ने की कांग्रेसजनों से वन टु वन चर्चा।
झाबुआ
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के समस्त ब्लॉकों राणापुर झाबुआ मेघनगर खवासा थांदला पेटलावद रामा झकनावदा बोरी सारंगी के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठके आयोजित हुई।
इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नियुक्त केन्द्रीय पर्यवेक्षक एस ए संपत कुमार 14 जून को झाबुआ पहुंचे। वही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व विधायक हामिद काजी विधायक डॉ हीरालाल अलावा प्रदेश कांग्रेस महासचिव सोमिल नाहटा ने आज 17 जून को पेटलावद में बैठक कर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से वन टु वन चर्चा कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर फीडबैक लिया। पर्यवेक्षक गणों द्वारा अलग कमरे में संगठन के सभी स्तरों के नेताओं से विस्तृत चर्चा की गई।
झाबुआ मे संंगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत
केन्द्रीय पर्यवेक्षक एस ए संपत कुमार ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है। छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के नेताओं से फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है। इन सभी सुझावों पर आधारित रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को भेजी जाएगी। आलाकमान की सहमति के बाद नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।
15 जून को झाबुआ 16 जून को थांदला और 17 जून मंगलवार को पेटलावद विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया गया । फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट केन्द्रीय संगठन के पास पहुंचेगी और उसके बाद वहां से घोषणा होगी हालांकि कांग्रेस में जिलाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के कई पदाधिकारी ने उम्मीदवारी की मंशा जाहिर की है संगठन को मजबूत करने की कवायद को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई उम्मीद जागी।
राहुल गांधी भी साफ कर चुके हैं जो निष्ठा पूर्वक काम करेगा सर्वहारा वर्गों को जोड़कर चलेगा वही जिलाध्यक्ष बनेगा । जिलाध्यक्ष के नामों का पैमाना पिछले चुनाव में उनका प्रदर्शन भी होगा कि उनके रहते पार्टी को क्या फायदा मिला । वहीं दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को संगठन में जिम्मेदारी नहीं मिलेगी मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी उक्त बयान दे चुके हैं
वर्तमान में प्रकाश रांका जिला कांग्रेस के अध्यक्ष है । नए जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है जिला अध्यक्ष के कई उम्मीदवारों ने पर्यवेक्षक से फार्म ले लिए हैं जो आज 17 जून को पर्यवेक्षक को प्रस्तुत करेंगे
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने कहा कि इस पूरी कवायद से कांग्रेस संगठन में नए जोश और सक्रियता का संचार होने की संभावना है। आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया विधायक विक्रांत भूरिया वीर सिंह भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा वाल सिंह मेडा प्रदेश कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर उपाध्यक्ष अकमल डामोर जसवंत भाबर आशीष भूरिया हेमचंद डामोर साबिर फिटवेल बंटू अग्निहोत्री चंद्रवीर सिंह राठौर यामीन शेख कैलाश डामोर सलीम शेख ठाकुर घनश्याम सिंह ठाकुर आदित्य सिंह रूप सिंह डामोर पासिंग डिंडोर चैन सिंह डामोर जसवंत भाबर कालू सिंह नलवाया आदि उपस्थित थे