सिविल ड्रेस में जवान ने की भगोरिये मेले में वसुली-पिटोल चौकी के वसुली जवान की पैसे लेते हुई फोटो वायरल।
16 Mar 2022
इस बार भगौरिये मेले में प्रिय घटनाओ के साथ बहुत सी अप्रिय घटना भी हुई हैं। छेडछाड के विडियो वायरल हुये तो लडकियों। से मारपिट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिले।
इसी तारतम्य में पुलिस की वो सच्चाई भी सामने आ गयी जिसे सब दबी जुबां में कहते आये हैं।
एक पुलिस जवान का सिविल ड्रेस में मेले में आये व्यापारियों से पैसे लेते फोटो वायरल हुआ हैं।
मामला पिटोल चौकी का हैं जानकारी के अनुसार पिटोल चौकी में पदस्त जवान का वसुली करते हुये फोटो हैं। वरिष्ठ लोगों का कहना है ऐसे कार्य में चौकी प्रभारी की क्या मौन स्वीकृति हैं।
हालांकि, वसुली करते हुये फोटो है तब पुलिस के आला अधिकारी इस पर किस तरह कि कार्यवाही करेगे या फिर एक जवान की नादानी समझ कर इसे माफ़ किया जायेगा।
या जांच दल बैठेगा कि वसुली के पीछे और कितने पुलिस कर्मचारी है चौकी पिटोल में।
बहरहाल वसुली जवान का पैसे लेते फोटो कार्यवाही के लिये बहुत बड़ा सबूत है फिर बाकी की जांच तो पुलिस ले बडे अधिकारी करेगे ही।