70 हज़ार रिक्त शिक्षकों के पदों पर अतिथियों को की जाएगी भर्ती।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पांच साल चली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के बाद भी करीब 70 हजार पद खाली हैं। इन रिक्त पदों की जगह अब वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अतिथि शिक्षक रखे जाएगे। पूरी प्रक्रिया आनलाइन होगी। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने इस बारे में दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं।
अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के लिए एजुकेशन पोर्टल 3.0 रिक्तियों की स्थिति प्राचार्य द्वारा की जाएगीं। इसमें यह अवश्य देखा जाएगा कि जो शिक्षक उपलब्ध हैं, उनके द्वरा अध्यापन कराने के बाद कितने अतिथि शिक्षकों आवश्यकता है। इसके 30 जून से दो जुलाई जाएगे। प्राचाये इसका प्रमाणीकरण दो जुलाई तक करंगे।
प्राचार्य इसका प्रमाणीकरण तीन जुलाईं तक करंगे। अतिथि शिक्षकों को आनलाइन उपस्थिति देनी होगी। पोर्टल पर खाली पदों की जानकारी पांच जुलाई तक प्रदर्शित की जाएगी। आवेदन पांच जुलाई से सात जुलाई तक बुलाए जाएंगै। पूरीं प्रक्रिया आनलाइन होगी। अतिथि शिक्षक की सेवाएं पूर्णतः ” अस्थायी रहेगी। विद्यालय में नियमित शिक्षक की उपलब्धता होने पर अतिथि शिक्षक की सेवाएं स्वतः ही समाप्त हो जाएगी। इसके पहले शाला प्रभारी उनकी शैक्षणिक, व्यवसायिक, शिक्षक पात्रता परीक्षा की जानकारी का परीक्षण कर पोटल पर प्रमाणित करंगे।