13 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार- पुलिस ने रखा था दस हजार का ईनाम।
थाना थांदला का फरार स्थाई वारंटी रमेश पिता नाथू भाबर निवासी नवापाडा गड़वाड़ा थाना मेघनगर का थाना थांदला के फौजदारी क्रमांक 340 /2003 धारा 379 भादवि में 13 सालों से फरार था।
पुलिस ने जिस पर ₹10000 के इनाम की घोषणा जारी की थी 16.10 .23 को फरार इनामी स्थाई वारंटी के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली की रमेश भाबोर ग्राम अगराल में भगोर रोड पर कहीं जाने के लिए खड़ा है।
सूचना पर चौकी प्रभारी नौगांव Asi वीरेंद्र सिंह चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर वारंटी रमेश पिता नाथू भाबर निवासी नवापाडा गड़वाड़ा थाना मेघनगर को पकड़ा व गिरफ्तार किया जिसे 17 .10 .23 को माननीय jmfc न्यायालय पेश किया जाएगा।
सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थांदला राजकुमार कुंसारिया चौकी प्रभारी नौगांवा वीरेंद्र सिंह चौहान आरक्षक 536 चंपालाल बघेल आरक्षक 546 कैलाश डावर आरक्षक 468 रूपेश मेहता की मुख्य भूमिका रही।