11 लोगों की घर वापसी। मुसलमान बना कर उन्हीं के घर पर करते हैं कब्जा।

लखनऊ,

बहला- फुसलाकर मतांतरित किए गए 11 लोगों की विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने सनातन धर्म में वापसी कराई जबकि जन्म से मुस्लिम शहाबुद्दीन ने सनातन धर्म स्वीकार कर लिया। परिषद ने बहला-फुसलाकर हिंदू लड़कियों से शादी करके उन्हें मुस्लिम बनाने वालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ठोस कार्राई की मांग की है। पुलिस, एसटीएफ द्वारा मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गजवा-ए-हिंद से जुड़े छांगुर पीर, मोहम्मद अहमद खान व अब्दुल माबूद रजा उर्फ आकिब की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी भी जताई।

लखनऊ में गोमती नगर स्थित शिव भोला मंदिर में हवन-पूजन के साथ सभी का शुद्धाकरण कराया गया। इसके साथ ही मंडवी शर्मा जैनब ( औरया), सोनू रानी (सहारनपुर) मालती (सिद्धाथनगर), रीना मुरादाबाद), पल्लवी मन्नत आबदी हरजीत कश्यप, संचित गौतम, राम नरेश मौर्या (बलरामपुर), नरेंद्र मिश्रा, हरजीत सिंह व मू्ति देवी ने घर वापसी की।

मतांतरण के बाद इन सभी के नाम बदल दिए गए थे। इनमें एक पीडित ने अपनी पहचान छिपात हुए बताया कि गजवा-ए-हिंद से जुढ़ा छांगुर पीर ही ऐसा शख्स है जो अपन पेर न सिर्फ उत्तर प्रदेश म तेजी से पसार रहा है, बल्कि भारत के अधिकांश राज्यों में उसने मतांतरण का बड़ा खेल अपने लोगों से पैसों के लालच में करवा रहा है।

उन्हीं धर्म के लोगों ने उनके घर पर कब्जा कर लिया :

गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को मतांतरण करवाने के साथ ही मुस्लिम लडकों के जरिए हिंदू लड़कियों को बहलाने का काम भी करवाता है। सहारनपुर के शहाबुदीन, जो जन्म से मुस्लिम थे, उन्हॉने भी हिंदु धर्म अपनाया। उन्होंने कहा कि उन्हीं के धर्म के लोगों नें उनके घर पर कब्जा कर लिया है। अब कोई सुनवाई नहीं हो रही है

विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने छि का पहल 100 3प्रवर्द्धनक हिंदुओं को मुसलमान बनाया जा चुका है । गजवा-ए-हिंद नाम के संगठन को विदेश से फंडिंग का भी आरोप लगा या साथ ही हिंदू नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड मे 1l जवा-ए-हिंद संगठन से तार जुडे होने की बात कही गई थी। एसटीएफ, पुलिस अगर थोडा गंभीर हो जाए और ईमानदारी से सिर्फ यानी में आ रहे मामले की सुनवाई करे तो दोषियों पर कार्रवाई हो सकती है । – गोपाल राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिदू रक्षा परिषद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *